नेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित जेपीभैया जी मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए. मंच पर उपस्थित स्कूल के संचालक गणों ने माननीय जयप्रकाश दूबे जेपीभैया को माल्यार्पण करके उनका स्वागत किया पवन को शाल ओढ़ाकर सम्मान दिया जयप्रकाश दुबे जेपी भैया जी ने स्वरचित एक कविता सुनाई. जिसे सुनकर के पूरा हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. श्री जयप्रकाश दूबे जी ने बच्चों को अपने हाथों से मैडल पहनाया. कार्यकम में किसान मजदूर सेना के पदाधिकारी दिग्विजय मिश्रा व विजय कुमार भी मौजूद रहे.