किसानों, मजदूरों व आम जनमानस के लिए आर पार की लड़ाई लड़ने के लिये संकल्प बद्ध होने की बात कही
जय किसान, जय मजदूर, जय जवान
आज दिनाँक 29 जून 2018 दिन शुक्रवार को फैज़ाबाद में मंडल स्तरीय बैठक सम्पन हुई। श्री मुकेश तिवारी वरिष्ठ समाज सेवी ने श्री जयप्रकाश (जेपी भैया) ने नेतृत्व में किसान मजदूर सेना फैज़ाबाद मंडल के संयोजक पद को ग्रहण किया। श्री मुकेश तिवारी जी व गोंडा जिला अध्यक्ष श्री बृजेश द्विवेदी के मध्य किसानों, मजदूरों व आम जनमानस को किस प्रकार से सहयोग व सहायता प्रदान कराए जाने विषयगत चर्चा हुई।
श्री मुकेश तिवारी जी ने आगामी समय मे *किमसे* की संगठन संरचना को मजबूत करते हुए, किसानों, मजदूरों व आम जनमानस के लिए आर पार की लड़ाई लड़ने के लिये संकल्प बद्ध होने की बात कही।